28 जून 2014 - 23:36
सेना ने बोको हराम आतंकियों को मौत की घाट उतारा।

नाईजीरिया में आतंकवादी गुट बोको हराम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नाइजेरिया की फ़ौज ने दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

नाईजीरिया में आतंकवादी गुट बोको हराम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नाइजेरिया की फ़ौज ने दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार बोरनो प्रांत में ब्यूंगो और मियानी इलाक़ों में बोको हराम आतंकवादी संगठन के लड़ाकों और फ़ौजियों के बीच झड़पें हुईं जिसमें पचास से ज़्यादा आतंकवादी मारे गये। फ़ौज के बयान में आया है कि इस कार्यवाही में फ़ौज के दो जवान मारे गये और पांच अन्य घायल हुए हैं।
इस कार्यवाही के दौरान फ़ौज ने एक तेल भंडार और आतंकियों की कई गाड़ियों और मोटर साईकिलों को भी तबाह कर दिया। फ़ौज के बयान में कहा गया है कि फ़ौज ने इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया हैं।
ग़ौरतलब है बोको हराम, आतंकवादी संगठन अलक़ायदा की शाखा है।

टैग्स